Australia Cricket : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन (Nathan Bracken) का मैदान पर जलवा ऐसा रहा था कि जब बल्लेबाज रन बनाने की बजाय सिर्फ विकेट बचाने के लिए खेलता था. उनकी गेंदबाजी ऐसी थी कि भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) की भी रन बनाने की रफ्तार रुक जाती थी. साथ ही अपने समय में ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज ऐसा रहा है जिनके सामने बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे.
गेंदबाज मात्र 8 सालों तक चला क्रिकेट करियर
धुरंधर गेंदबाज नाथ ब्रेकन ने साल 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2009 में क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. उस दौरान गेंदबाज की टीम करोड़ों रुपये देने को तैयार थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अब आप सोच रहे होंगे कि जिस क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया ने खेलने के लिए करोड़ों देने का ऑफर दिया था तो आज वह मामूली सी नौकरी करने के लिए क्यों मजबूर हो गया है. इसी बीच हम उनकी लाइफ के कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं…
जब RCB ने दिया करोड़ों का ऑफर
नाथन ब्रेकन की गेंदबाजी के चर्चे क्रिकेट की दुनिया में चारों तरफ थे. इसी कारण साल 2011 में RCB ने नाथन को करोड़ों रुपयों का ऑफर दिया था और वह फ्रेंचाइजी नाथन को अपनी का मुख्य गेंदबाज बनाना चाहती थी. उस दौरान ब्रेकन ने उस ऑफर को ठुकरा दिया लेकिन वक्त का फेरबदल देखिए की जिस गेंदबाज ने करोड़ों रुपये का ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया आज वह अपने ही देश में एक मामूली सी नौकरी करने को मजबूर है और अपनी जिंदगी चला रहा है.
यह भी पढ़ें : अब तक खाते में नहीं आए ITR के पैसे? Refund लेने के लिए करें ये काम