जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधान सभा चुनावों को लेकर सब पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं इसी बीच अब लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास यूनिट ने भी जम्मू कश्मीर में एंट्री कर दी है।
ए के बाजपाई ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से चुनाव लडने के लिए तैयार हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने जिस तरह से लोकसभा चुनावों में वोट दिया ये बताता है कि यहां के लोग लोकतंत्र में पूर्ण भरोसा करते हैं और ये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और NDA की बड़ी जीत है।
हम जम्मू कश्मीर पूरी ताकत से चुनाव लडेंगे। हमारी कोशिश है कि देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी हम एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ें और जम्मू कश्मीर में एनडीए और भाजपा को मज़बूत करने का काम करें। हमारे संयोग से एनडीए को ताकत मिली और हमने 370 हटाया और आज नेशनल कांफ्रेंस और कुछ अन्य पार्टियां वो वापिस लाना चाहती है लेकिन हम उन्हे कामयाब नही होने देंगे। वाजपाई ने कहा कि वह भी चाहती है जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और 90 प्रतिशत आतंकवाद पर लगाम लगा ली है और बाकी को भी जल्द भी खत्म करेगी।
यह भी पढ़ें : Surbhi Jyoti का साड़ी लुक है कमाल, पार्टी-फंक्शन में पहनकर दिखेंगी सबसे हसीन