Farmers Protest : शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर शनिवार को आंदोलन करते हुए किसानों को 200 दिन पूरे हो गए हैं. बताया जा रहा है कि किसान अब आंदोलन के लिए बड़ी योजना बना रहे हैं. इसी बीच बीच ओलिंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलिंपिक की तैयारियों में व्यस्त किसानों से मिलने नहीं जा पाई थीं, लेकिन अब उन्हें मौका मिला तो वह शंभू बॉर्डर पर पहुंच गईं हैं. वहीं, किसानों ने भी महिला पहलवान का स्वागत किया. इस दौरान विनेश ने कहा कि किसान देश में हर जगह किसान हैं अगर वह खुश नहीं है तो इसका असर पूरे समाज पर पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने परिवार से मिलने आई हूं.
संकल्प की परीक्षा ले रही है केंद्र सरकार
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके चल रहे है आंदोलन में अब तीव्रता आने लगी है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं की है और सरकार हमारे संकल्प की परीक्षा ले रही है. किसान नेता ने कहा कि हम एक बार केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे और उनसे नई मांगे भी पूरी करवाएंगे. किसानों ने कहा कि आंदोलन का आज 200वां दिन है जो एतिहासिक रूप से मील का पत्थर साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Weekend Entertainment: हवा में फिर होगी रोमांस की खुशबू, दोबारा रिलीज हुई RHTDM