Cyclone Asna: गुजरात में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच अब उस पर चक्रवात (Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है. इस चक्रवात को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. IMD ने बताया कि अरब सागर में बना डीप डिप्रेशन अब भयंकर चक्रवात में बदल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान ने इस चक्रवात का नाम असना (Asna) दिया है.
भारी तबाही मचा सकता है असना
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात असना इसलिए खास है क्यों कि साल 1976 यानी 48 साल के बाद अरब सागर में किसी चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. यह धीरे-धीरे गुजरात की ओर बढ़ रहा है. असना सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी तबाही मचा सकता है. IMD ने चक्रवात असना को लेकर मछुआरों को समंदर में ना उतरने की सलाह दी है. तूफान की वजह से गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर अगले 48 घंटों तक 65 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा है आज आपका दिन…. आज का राशिफल