Manu Bhaker News : पेरिस ओलिंपिंक 2024 में भारत का नाम रोशन करने वाली शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. मनु ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते और इतिहास रच दिया. वतन आने के बाद से मनु भाकर किसी न किसी बड़े खिलाड़ी से मुलाकात कर रही हैं और इसी कड़ी में उन्होंने क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात की. मास्टरब्लास्टर से मुलाकात के कुछ पलों की तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
उनकी यात्रा कई खिलाड़ियों को हौसला दिया
सचिन तेंदुलकर से मनु भाकर के अलावा उनके माता-पिता ने भी मुलाकात की. इस दौरान तेंदुलकर की वाइफ अंजलि भी मौजूद थी. इन पलों की कुछ तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि सचिन तेंदुलकर! क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी के साथ इस खास पल को साझा करके खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. उनकी यात्रा ने मुझे और हममें से कई लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद सर!
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2024: अगर पहन ली इनमें से एक भी Trendy साड़ी तो दिखेंगी चांद से भी हसीन