in ,

आदित्य ठाकरे का हुआ विरोध, शिवेसना (UBT) और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Maharashtra Politics : शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे संभाजीनगर जिले के दौरे पर हैं. यहां पर BJP कार्यकर्ता विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे और शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत हो गई.

Maharashtra Politics : शिवसेना (UBT) गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) पर दौरे पर आए. इस दौरान BJP और शिवसेना कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई. पहले दोनों गुट के बीच नोंकझोक हुई और बहस के बाद हाथापाई में तब्दील हो गई, मामला यहां तक बढ़ गया कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.

BJP के इशारे पर काम कर रही है पुलिस

शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस BJP के इशारों पर काम कर रही है. आपको बताते चले कि मामला यह था कि आदित्य ठाकरे जिस होटल में रुके हुए थे वहां पर BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए. इस दौरान शिवसेना और BJP कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया. इस पूरे मामले के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि BJP की तरफ से यह मेरा विरोध इसलिए किया गया क्योंकि हमने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछे थे. हमने महिलाओं अधिकारों को लेकर सवाल उठाए थे और हम अंत तक लोगों के अधिकारों की बात करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024: आखिर क्यों लगाया जाता है कान्हा को धनिया पंजीरी का भोग? जानिए वजह

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janmashtami पर बच्चों को जरूर दिखाएं कान्हा की नटखट लीलाएं, घर बैठे देखें श्री कृष्ण पर बनी यह फिल्में

पंजाब के खाद्य मंत्री लाल चंद कटारूचक ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से की मुलाकात