PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महाराष्ट्र के जलगांव का रविवार को दौरा करेंगे. जलगांव में प्रधानमंत्री 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान प्रधानमंत्री 2500 करोड़ रुपये का एक रिवॉल्विंग फंड भी जारी करेंगे. इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा.
बैंक ऋण करेंगे वितरित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान 5000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे. इससे 2.35 लाख SHG के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. लखपति दीदी बनाने की योजना की शुरुआत से लेकर अब तक एक करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, जो सालाना एक लाख रुपये कमाती हैं. केंद्र सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान के दौरे पर भी जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के बाद राजस्थान का दौरा करेंगे. उनके दौरे को लेकर राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.