in ,

Munjya OTT Release: OTT पर रिलीज हुई ‘मुंज्या, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Munjya OTT Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, फिल्म OTT पर रिलीज हो चुकी है. अब दर्शक इस हॉरर कॉमेडी का मजा घर बैठे ले सकेंगे.

Munjya OTT Release: शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर फिल्म ‘मुंज्या’ 25 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. दरअसल, यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ‘मुंज्या’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. अब फैन्स इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का मजा घर बैठे ले सकते हैं.

OTT से पहले टीवी पर हुई रिलीज

बता दें कि फिल्म ‘मुंज्या’ टीवी पर 24 अगस्त को ही रिलीज हो चुकी है. मूवी का प्रीमियर टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर हुआ था. यह मूवी साल 2024 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मूवी में से एक है जिस पर दर्शकों ने भर-भरकर प्यार बरसाया. यह फिल्म फिल्म Maddock के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से है. वहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ सोमवार को OTT पर स्ट्रीम हो रही है. इस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आपने मुंज्या को याद किया और वो अपनी मुन्नी को ढूंढ़ने दौड़ा चला आ गया. सारी मुन्नी सतर्क हो जाएं.’

यह भी पढ़ें : शिखर धवन समेत भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों ने की ‘तलाकशुदा महिला’ से शादी, कई पूर्व क्रिकेटर भी हैं शामिल

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिखर धवन समेत भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों ने की ‘तलाकशुदा महिला’ से शादी, कई पूर्व क्रिकेटर भी हैं शामिल

Badminton Asia Championship: भारतीय खिलाड़ी तन्वी पत्री ने अंडर-15 वर्ग में जीता गोल्ड