Badminton Asia Championship: तन्वी पत्री ने 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में थि थू हुयेन गुयेन पर 22-20 21-11 से जीत हासिल की। तन्वी इस जीत से सामिया इमाद फारूकी और तस्नीम मीर की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं, जिन्होंने भी महिलाओं के अंडर-15 वर्ग में खिताब जीता था।
तन्वी ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और उन्होंने पांच मैच खेले जिनमें से वे एक भी नहीं हारीं। फाइनल के पहले गेम में तन्वी एक समय 11-17 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद वियतनाम की खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर भारतीय खिलाड़ी पहला गेम अपने नाम पर करने में सफल रहीं।
तन्वी ने दूसरे गेम में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और मैच जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह से भारत ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। ज्ञान दत्तू टीटी ने शनिवार को अंडर-17 वर्ग में पुरुष एकल मुकाबले में कांस्य पदक जीता था।
यह भी पढ़ें : Munjya OTT Release: OTT पर रिलीज हुई ‘मुंज्या, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म