in ,

Delhi Metro News : चोरों ने रोक ली दिल्ली मेट्रो की रफ्तार

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि शनिवार सुबह रेड लाइन पर चोरों ने केबल चुराने करने की कोशिश की.

दिल्ली (Delhi) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शनिवार को रेड लाइन पर थोड़ी देर से शुरू हुईं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि शनिवार सुबह रेड लाइन पर चोरों ने केबल चुराने करने की कोशिश की. जिसके चलते तकनीकी खराबी आने के कारण शाहदरा और दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं. सेवाएं प्रभावित होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. आपको बता दें कि रेड लाइन दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के न्यू बस अड्डा से जोड़ती है.

सिग्नलिंग केबल को हुआ नुकसान

DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि सुबह के समय इस खंड पर केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबल को चोरों ने नुकसान पहुंचाया है. यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए दिन के समय दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशनों के बीच ट्रेनों को सीमित गति से चलाया जा रहा है. दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से चल रही हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी केबलों को बदलने में समय लगेगा. इसके बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार यात्रियों को अपडेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Shikhar Dhawan ने किया रिटायरमेंट का एलान, अपने करियर में बल्लेबाज ने बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड; जानकर हो जाएंगे हैरान

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shikhar Dhawan ने किया रिटायरमेंट का एलान, अपने करियर में बल्लेबाज ने बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड; जानकर हो जाएंगे हैरान

दिल्ली की रेड लाइन पर चोरों ने धीमी की मेट्रो की रफ्तार, केबल चोरी का किया था प्रयास