in ,

Shikhar Dhawan ने किया रिटायरमेंट का एलान, अपने करियर में बल्लेबाज ने बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड; जानकर हो जाएंगे हैरान

Shikhar Dhawan Retirement : गब्बर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास का एलान कर दिया है. इसके साथ ही उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 14 साल क्रिकेट खेलने के बाद तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट लेने का एलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने साथ मैदान की कई सारी यादें लेकर जा रहा हूं. अभी आप सबके प्यार के लिए मैं सिर्फ धन्यवाद दे सकता हूं, जय हिंद!

चुनिंदा रिकॉर्ड किए अपने नाम

क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया, लेकिन इस सफर में उनके कई ऐसे रिकॉर्ड उनके नाम रहे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. ऐसे में हम उनके कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड के बारे बताने जा रहे हैं जिसके लिए उनका नाम मैदान पर गब्बर पड़ा…

शिखर धवन ने अपना करीब 11 वर्ष पहले 13 मार्च, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला टेस्ट खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने 85 गेंद में शतक लगाया था. तब से लेकर अबतक किसी भी खिलाड़ी के नाम डेब्यू मैच में इतनी से तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड नहीं है. कंगारूओं के खिलाफ 174 गेंदों में 187 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : गब्बर ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक संदेश में फैन्स का किया धन्यवाद

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गब्बर ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक संदेश में फैन्स का किया धन्यवाद

Delhi Metro News : चोरों ने रोक ली दिल्ली मेट्रो की रफ्तार