Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति और बेटी के साथ मुंबई पहुंचीं. आपको बता दें कि वह मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के फंक्शन कटेंड करने पहुंची थीं. सिद्धार्थ और नीलम की सगाई इसी साल अप्रैल में हुई. वहीं, प्रियंका अपने परिवार के साथ शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचीं थीं.
प्रियंका की खूबसूरत तस्वीरें
अब सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अपने भाई की शादी के फंक्शन में देसी गर्ल खूब सच संवर कर गई थीं. प्रियंका का देसी लुक अब फैन्स का दिल चुरा रही हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा मजेंटा रंग की साड़ी में नजर आईं जिसे उन्होंने स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था. ग्लॉसी मेकअप और पर्ल जूलरी ने एक्ट्रेस के लुक को रॉयल टच दिया.
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Gauahar Khan: गौहर खान के जैसे इन शानदार Salwar-Suit को पहनकर लूट लेंगी हर महफिल