Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज और ओपनर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी. शिखर धवन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे 2022 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला था.
गब्बर के नाम से हैं मशहूर
टीम इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को उनके फैन्स गब्बर के नाम से पुकारते हैं. शिखर धवन ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के इस अध्याय को खत्म कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं. मैं बहुत आभारी हूं. प्यार और समर्थन के लिए उन्होंने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने भाई की शादी में लगाए चार चांद, फिर नजर आया देसी गर्ल का खूबसूरत अंदाज