Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार इदरीस मोहम्मद इलियास (Idris Mohammed Ilyas) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इदरीस मोहम्मद इलियास निर्दलीय उम्मीदवार थे. उनके निधन की जानकारी परिवार के लोगों ने दी. इलियास का राजनीतिक जीवन काफी लम्बा रहा है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा की सरकार के दौरान संसद सदस्य के रूप में कार्य किया था.
चौथी बार लड़ रहे थे राष्ट्रपति का चुनाव
इदरीस मोहम्मद इलियास ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 अगस्त को अपना नामांकन भरा था. वह चौथी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले उन्होंने साल 2010, 2015 और 2019 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था. इदरीस मोहम्मद इलियास के निधन के बाद चुनाव आयोग अधिकारियों ने कहा कि उनका नाम मतपत्र से नहीं हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : शेन वार्न को याद करते हुए कुलदीप यादव हुए भावुक! स्पिनर बोले- ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर के निधन से ऐसा लगा…