in ,

जेलेंस्की से बोले पीएम मोदी- हम बुद्ध की भूमि से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है.

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में मदद कर सकती है पीएम मोदी की यात्रा, UN ने जताई उम्मीद

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे . वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे.  उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

युद्ध से नहीं, बातचीत और कूटनीति से हल होती है समस्या: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘युद्ध से समस्या का समाधान नहीं होता है. बातचीत और कूटनीति से समस्या हल होती है. दोनों पक्ष आपस में बातचीत शुरू करें. बिना समय गंवाए रूस-यूक्रेन बात करें.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शांति के प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा.’

भारत-यूक्रेन के बीच चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में दोनों देशों के बीच 4 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश मानवीय मदद, कृषि, फूड और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.

‘युद्ध की विभीषिका से दुख होता है’, जेलेंस्की से मिलकर बोले पीएम मोदी
जेलेंस्की से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘युद्ध की विभीषिका से दुख होता है. युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है.’ उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. भारत और यूक्रेन के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश मानवीय मदद, कृषि, फूड और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में मदद कर सकती है पीएम मोदी की यात्रा, UN ने जताई उम्मीद
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में योगदान देगी. बता दें कि पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पौलेंड से यहां पहुंचे हैं.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली पुलिस ने अल-कायदा आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़ , 3 राज्यों से 11 गिरफ्तार

Priyanka Chopra ने भाई की शादी में लगाए चार चांद, फिर नजर आया देसी गर्ल का खूबसूरत अंदाज