in ,

शेन वार्न को याद करते हुए कुलदीप यादव हुए भावुक! स्पिनर बोले- ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर के निधन से ऐसा लगा…

Cricket News : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पर वह शेन वॉर्न को याद करते हुए भावुक हो गए.

Cricket News : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत पर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि उनकी मृत्यु होने के बाद ऐसा लगता है कि परिवार का कोई सदस्य के चला गया हो. कुलदीप ने कहा कि शेन वॉर्न का मानना था कि मेरे और उनके बीच में अच्छा रिश्ता रहा है. परिवार के साथ टूर पर गए कुलदीप यादव ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) का भी दौरा किया और उन्होंने शेन वार्न की प्रतिमा के सामने एक तस्वीर भी खिंचवाई. बता दें कि साल 2022 में शेन वॉर्न की मृत्यु थाईलैंड में हार्ट अटैक आने से हो गई थी.

‘शेन वॉर्न मेरे आदर्श’

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनसे गहरा नाता रहा था. वहीं, टी-20 विश्व विजेता क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया यात्रा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से कुछ महीने पहले हुई है, जो 22 नंवबर से शुरू होने जा रही है. घुटने की चोट से वापसी करने के बाद कुलदीप ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मुख्यालय का भी दौरा किया और CEO निक हॉकले (Nick Hockley) से ऑनलाइन बातचीत की.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन कमला हैरिस: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप को वापस लाने के नतीजे बेहद गंभीर होंगे

Sri Lanka के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार इदरीस मोहम्मद इलियास का हुआ निधन, चौथी बार लड़ रहे थे चुनाव