अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि पांच नवंबर का चुनाव अमेरिका के इतिहास में सबसे अहम है।
उन्होंने कहा, “इस चुनाव के साथ हमारे देश के पास अतीत की कड़वाहट, निराशावाद और विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का मौका है। आगे बढ़ने का नया रास्ता तय करने का मौका है।”
कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को गैर जिम्मेदार बताया।
उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप गैर जिम्मेदार व्यक्ति है। अगर वो व्हाइट हाउस में वापस आते हैं तो इसके नतीजे बेहद गंभीर होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने आपके वोटों को बर्बाद करने की कोशिश की। जब वे असफल हो गए, तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में भीड़ भेजी। भीड़ ने वहां अधिकारियों पर हमला किया। जब उनकी पार्टी के राजनेताओं ने उससे भीड़ को वापस बुलाने और मदद भेजने की गुजारिश की तो उन्होंने उसके उलट किया। उन्होंने इसे और भड़का दिया।”
यह भी पढ़ें : सज-धज कर मनाएं जन्माष्टमी का त्योहार, Rakulpreet जैसी साड़ियां पहनेंगी तो सबको हो जाएगा आपसे प्यार