Test Cricket : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने और युवा खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए कई अहम कदम उठाने पर विचार कर रही है. ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपार्ट में दावा किया गया है कि ICC टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर ‘समर्पित कोष’ (Dedicated Fund) की शुरूआत करने जा रही है, जिन युवा खिलाड़ियों का इंटरनेशनल खेल को छोड़कर T20 फ्रैंचाइज लीगों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है उनको वापिस टेस्ट क्रिकेट की तरफ मोड़ने के लिए काफी मदद मिलेगी.
खिलाड़ियों की बढ़ेगी न्यूनतम फीस
इस प्रस्ताव को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (AC) की तरफ से पेश किया गया, जिसको BCCI सचिव जय शाह, ICC चेयरमैन और इंग्लैंड के अलावा वेल्स क्रिकेट (ECB) ने समर्थन दिया है. आपको बताते चलें कि यह फंड टेस्ट प्लेयर्स की न्यूनतम मैच फीस को बढ़ाने और विदेशी दौरों पर भेजने की लागत को भी बढ़ाएगा. यह फंड सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज टीम को सपोर्ट करेगा क्योंकि वहां पर टेस्ट क्रिकेट में कम फीस मिलने के कारण खिलाड़ियों का टी-20 फॉर्मेट के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और दिनों दिन टीम रैंकिंग में नीचे गिरती जा रही है.
यह भी पढ़ें : Sri Lanka के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार इदरीस मोहम्मद इलियास का हुआ निधन, चौथी बार लड़ रहे थे चुनाव