Terrorist Module Arrests: दिल्ली पुलिस ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलकायदा के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने बताया कि इस बात कि खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यह अभियान चलाया.
बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इस मॉड्यूल का नेतृत्व डॉ. इश्तियाक नाम का व्यक्ति कर रहा था, जो कि झारखंड के रांची का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यह लोग देश के अंतर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. राजस्थान के भिवाड़ी से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह सभी लोग हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. सभी झारखंड के मूल निवासी बताए जा रहे हैं जो कि कुछ दिनों से राजस्थान में रह रहे थे.
पूछताछ की जा रही है
अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि और भी लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. छापेमारी के दौरान कई तरह के हथियार, गोला-बारूद और आतंकी गतिविधियों से जुड़ीं किताबें बरामद हुई हैं. बता दें कि अभियान में दिल्ली पुलिस के अलावा झारखंड एटीएस, राजस्थान पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस भी शामिल है.
यह भी पढें : ‘टेस्ट क्रिकेट’ की विरासत को बचाने के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, युवा खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए बनाया फंड