in ,

रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर PM Modi का बयान, कहा- यह युद्ध का युग नहीं, बल्कि शांति का युग है

PM Modi Poland Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का युक्रेन दौरा बहुत ही खास होने वाला है. साथ ही यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति का समर्थन करता है.

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे. यहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इसके अलावा अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय समुदाय का धन्यवाद भी किया. साथ ही इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी. इसी के साथ पीएम मोदी भारत-पोलैंड के बीच के संबंधों को और मजबूत करने के लिए भी काफी उत्सुक नजर आए.

23 अगस्त को युक्रेन जाएंगे PM मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय पोलैंड दौरे के बाद 23 अगस्त को युक्रेन होंगे. इसके लिए भी पीएम काफी उत्सुक हैं. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच जंग बढ़ती जा रही है. रूस और यूक्रेन दोनों ही देश एक दूसरे पर घातक हमले कर रहे हैं. साथ ही ऐसे वक्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन दौरे पर जा रहे है. गौरतलब है कि यूक्रेन से पहले पीएम मोदी रूस के दौरे पर भी गए थे.

लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

पोलैंड की राजधानी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कई बड़ी बातें कही, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की दशकों से सभी देशों से दूरी बनाए रखने की नीति रही है. हालांकि, मोदी-मोदी के नारों के बीच उन्होंने कहा कि आज के भारत की नीति सभी देशों के करीब रहने की है. पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए पोलैंड के लोगों को धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में मीडिया में पोलैंड और उसके लोगों के बारे में काफी चर्चा हुई है. यह भी कहा गया कि 45 साल में यह पहली बार है कि कोई भारतीय पीएम पोलैंड का दौरा कर रहा है.

पोलिश कबड्डी टीम की सराहना की

पीएम मोदी ने पोलिश कबड्डी टीम की उपलब्धियों की भी सराहना की. उन्होंने ऑपरेशन गंगा के दौरान सहयोग, विशेषकर भारतीयों को वीजा में छूट देने के लिए पोलिश सरकार को भी धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत भगवान बुद्ध की विरासत की भूमि है. इसलिए, भारत इस क्षेत्र में स्थायी शांति का समर्थक है. भारत की अवधारणा स्पष्ट है – यह युद्ध का युग नहीं है, बल्कि शांति का युग है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ जिन्होंने अपने फैसले से सियासत में जड़ता को तोड़ा, जानिए उनके बारे में हैरान कर देने वाली 10 अनसुनी बातें

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम योगी आदित्यनाथ जिन्होंने अपने फैसले से सियासत में जड़ता को तोड़ा, जानिए उनके बारे में हैरान कर देने वाली 10 अनसुनी बातें

सज-धज कर मनाएं जन्माष्टमी का त्योहार, Rakulpreet जैसी साड़ियां पहनेंगी तो सबको हो जाएगा आपसे प्यार