Ara Accident News : बिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर हाईवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार रेलिंग से टकरा गई. सभी लोग अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी हैं.
विंध्याचल से दर्शन करके लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी लोग विंध्याचल से दर्शन करके लौट रहे थे तब ही रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से जा टकराई. हादसा इतना खतरनाक था कि सेकेंड में ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी. ऐसा माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिस कारण यह हादसा हो गया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें : नूंह में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 655 वोटिंग सेंटर पर डाले जाएंगे वोट