Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ में ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है जो काफी शानदार है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरन विक्की कौशल ने बताया कि आखिर क्यों हॉलीवुड वालों को ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में बनाने की जरूरत महसूस होती है.
हॉलीवुड में नहीं असली हीरो
विक्की कौशल ने कहा कि हॉलीवुड वालों के पास ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ और ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ जैसे असली सुपरहीरो नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में बनानी पड़ती हैं.
वहीं अपनी फिल्म ‘छावा’ के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि मराठा योद्धा की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. आपको बता दें कि छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे.
यह भी पढ़ें ; Vicky Kaushal के भाई को है ‘जंजीर’ और ‘उरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का इंतजार