in ,

राखी पर बहन ने भाई को दी नई जिंदगी, किडनी देकर बचाई जान

Raksha Bandhan: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन पर बहन ने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी.

Raksha Bandhan: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर दिलखुश कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बहन अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी. बता दें कि ललित कुमार पिछले 1 साल से डायलिसिस (Dialysis) पर थे. ललित अपनी खराब किडनी (Kidney) को बदलने के लिए डोनर की तालाश कर रहे थे. जब इस बात का पता उनकी बहन रूपा को चला कि भाई को किडनी की जरूरत है तो वह अपनी किडनी देने के लिए तैयार हो गईं.

राखी पर मिला नया जीवन

भाई ललित कुमार ने कहा कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने अपना चैकअप कराया तो पता चला कि किडनी खराब है. फिर उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित ने कहा कि अब बहन ने अपनी किडनी देकर मुझे नई जिंदगी दी है. अपनी बहन के इस एहसान को जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगा.

यह भी पढ़ें : Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नाथन लियोन ने यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए इस खिलाड़ी से मांगी टिप्स, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी हुई शुरू!

AIMIM ने MVA को साथ आने का दिया ऑफर, कहा – अगर BJP को हराना है तो मिलाना होगा हाथ