Raksha Bandhan: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर दिलखुश कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बहन अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी. बता दें कि ललित कुमार पिछले 1 साल से डायलिसिस (Dialysis) पर थे. ललित अपनी खराब किडनी (Kidney) को बदलने के लिए डोनर की तालाश कर रहे थे. जब इस बात का पता उनकी बहन रूपा को चला कि भाई को किडनी की जरूरत है तो वह अपनी किडनी देने के लिए तैयार हो गईं.
राखी पर मिला नया जीवन
भाई ललित कुमार ने कहा कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने अपना चैकअप कराया तो पता चला कि किडनी खराब है. फिर उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित ने कहा कि अब बहन ने अपनी किडनी देकर मुझे नई जिंदगी दी है. अपनी बहन के इस एहसान को जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगा.
यह भी पढ़ें : Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में