Raksha Bandhan 2024 : देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन को भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का उत्सव कहा जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि’ रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.’
यह भी पढ़ें : भारतीय तटरक्षक बल के डीजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए कौन थे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित राकेश पाल