in ,

टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, मैदान पर जल्द वापसी करेंगे मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही वापसी होगी.

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है. टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था. इस टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद मोहम्मद शमी ने इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी. मोहम्मद शमी फिलहाल फिट दिख रहे हैं. BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि मोहम्मद शमी अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

11 अक्टूबर से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. मोहम्मद शमी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल सकते हैं. 11 अक्टूबर को बंगाल का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा. वहीं, 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ होगा. मोहम्मद शमी इन दो मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Paris Olympics के बाद अब इस लीग में नीरज चोपड़ा दिखाएंगे अपना जलवा, 22 अगस्त को होगा मुकाबला

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भद्रा 1:45 बजे से शुरू होगी रक्षाबंधन, जानिए सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ प्रदीप जोशी से रक्षाबंधन का विशेष मुहूर्त

भारतीय तटरक्षक बल के डीजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए कौन थे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित राकेश पाल