in ,

U-19 महिला T20 विश्व कप का शेड्यूल हुआ जारी, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा भारत

Women’s U19 T20 WC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है

Women’s U19 T20 WC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मलेशिया (Malaysia) में 18 जनवरी 2025 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी. जो 2 फरवरी तक खेला जाएगा. अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारत (India) अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इस टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जाएंगे. इसमें 16 टीमें भाग लेंगी.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें

अंडर-19 महिला T20 विश्व कप में भाग लेनी 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. इसके लिए 4 ग्रुप A, B, C, D बनाया गया है. ग्रुप A में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया को रखा गया है. ग्रुप B में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और यूएसए को शामिल किया गया है. वहीं, ग्रुप C में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, समोआ और अफ्रीकन क्वालिफायर की टीम है. ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्काॅटलैंड और एशियन क्वालिफायर को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

भद्रा 1:45 बजे से शुरू होगी रक्षाबंधन, जानिए सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ प्रदीप जोशी से रक्षाबंधन का विशेष मुहूर्त