Neeraj Chopra: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) 2024 में भारत (India) को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 22 अगस्त से लुसाने (Lausanne) में शुरू हो रहे डायमंड लीग (Diamond League) में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे. लुसाने में नीरज चोपड़ा अपने जैवलिन थ्रो का जलवा बिखेरेंगे. 8 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक के भाला फेंक फाइनल मैच के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में इस लीग को लेकर अपनी ट्रेनिंग शुरू की है.
13-14 सितंबर को होगा लीग का फाइनल
बता दें कि ब्रसेल्स में डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला 13-14 सितंबर को खेला जाएगा. फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सभी एथलीटों को विभिन्न लेग्स में अंक हासिल करने होंगे. नीरज चोपड़ा ने 2022 में ज्यूरिख में ग्रैंड फिनाले जीतकर डायमंड लीग के चैंपियन बने थे. इस बार भी नीरज की नजर चैंपियन बनने की होगी.
यह भी पढ़ें : पेरिस से भारत पहुंचीं पहलवान विनेश फोगाट, वतन वापसी पर हुईं भावुक