in ,

उपचुनाव से पहले कुंदरकी से हटाए गए यादव-मुस्लिम BLO, SP ने योगी सरकार पर लगाया आरोप

Kundarki By Election: समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव से पहले कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव बीएलओ और सुपरवाइजर को हटाने का आरोप लगाया है.

Kundarki By Election: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सामाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. SP ने योगी सरकार पर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले यादव और मुस्लिम समुदाय के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और पर्यवेक्षकों को उनके पदों से हटाने का आरोप लगाया है. SP ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के हटाए गए BLO की जगह गैर-यादव और गैर-मुस्लिम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) ने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर कुंदरकी सीट पर चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने की शिकायत की है. साथ ही इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में विशेष रूप से 12 व्यक्तियों के नाम का उल्लेख किया गया है, जिन्हें कथित तौर पर बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में

Explainer: WHO ने एमपॉक्स को किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित