TMKOC: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. वहीं, अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम, किरदारों और कंटेंट का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. शो के मेकर्स ने आरोप लगाया है कि कई संस्थाएं अपने फायदे और पॉपुलर होने के लिए सीरियल के नाम और किरदारों का उपयोग कर रही थीं.
कुछ लोग कर रहे हैं छवि खराब
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उनके पास ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और उसके किरदारों से संबंधित ट्रेडमार्क पर कानूनी अधिकार हैं. इसके कुछ ट्रेडमार्क ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘उल्टा चश्मा’, ‘तारक मेहता’ , ‘जेठालाल’ और ‘गोकुलधाम’. इसके अलावा शो के पात्रों के एनिमेशन को लेकर भी उनके पास कॉपीराइट है. वहीं, कुछ संस्थाएं वेबसाइटों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के जरिए शो के किरदारों और डायलॉग वाली टी-शर्ट, पोस्टर और स्टिकर जैसे सामान बेच रही थीं. इसके अलवा कुछ लोगों ने तो शो के किरदारों की नकल के साथ वीडियो गेम भी तैयार किया था. अब अदालत ने इन सभी पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें : Gulzar Happy Birthday: गुलजार ने फूल को पहना दी चड्डी