in , ,

देखिए ISRO EOS-08 Satellite लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

ISRO EOS-08 Satellite Launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत EOS-08 को लॉन्च कर दिया है.

ISRO EOS-08 Satellite Launch: 16 अगस्त की सुबह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत उपग्रह EOS-08 को लॉन्च कर दिया है. इस सेटेलाइट को चेन्नई से लगभग 135 किमी पूर्व में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के अंतरिक्षयान से लॉन्च किया गया.

EOS-08 लॉन्चिंग

16 अगस्त की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर लॉन्च हुए EOS-08 की यह तीसरी और आखिरी उड़ान है.

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

चेन्नई से लगभग 135 Km पूर्व में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र अंतरिक्षयान से इसे लॉन्च किया गया.

SSLV-D1/EOS-02 मिशन

इससे पहले SSLV-D1/EOS-02 के मिशन ने साल 2022 के अगस्त में उपग्रहों को उसकी तय कक्षाओं में स्थापित नहीं किया था.

यह भी पढ़ें : Gujarat: अहमदाबाद के रामजी भाई बधिया का क्या था महात्मा गांधी से कनेक्शन?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kangana Ranaut का फिल्म इंडस्ट्री ने किया बायकॉट, एक्ट्रेस ने कहा-‘मेरा साथ देने आसान नहीं !’

बिहार के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह जेल से आए बाहर, समर्थकों में खुशी की लहर