Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) , मिलिंद सोमन (Milind Soman), विशाक नायर (Vishak Nair), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और दिवंगत सतीश कौशिक (Satish Kaushik) भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री ने उनका बायकॉट कर दिया है. ऐसे में उनके साथ खड़ा होना आसान नहीं है.
फरिश्ते से कम नहीं सपोर्ट करने वाले
कंगना रनौत का कहना है कि इंडस्ट्री ने उनका बायकॉट कर दिया है, ऐसे में लोगों का उनके साथ खड़े रहना मुश्किल होगा. एक्ट्रेस कहती हैं कि बावजूद इसके उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सपोर्ट करने वाले लोग भगवान या किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP के टिकट पर चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: कड़ी मेहनत रंग लाई, LA ओलंपिक 2028 में और बेहतर करूंगी