Anant Singh Released : मोकामा के पूव विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं. शुक्रवार (16 अगस्त) की सुबह 5 बजे पटना के बेउर जेल से उन्हें रिहा कर दिया गया. पटना हाई कोर्ट ने उन्हें एके-47 राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
जेल से बाहर आने के बाद क्या बोल अनंत सिंह
जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें अब अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि एक ना एक दिन न्याय जरूर मिलेगा. हालांकि जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या उन्हें फंसाया गया था तो इस पर अनंत सिंह ने चुप्पी साध ली और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut का फिल्म इंडस्ट्री ने किया बायकॉट, एक्ट्रेस ने कहा-‘मेरा साथ देने आसान नहीं !’