Haryana Assembly Elections 2024 : इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एलान किया है कि वह राज्य में सभी 90 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी. वहीं, हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास हर सीट के लिए रणनीति है. वहीं, चुनाव आयोग शुक्रवार को दोपहर विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है.
15 दिनों में की 45 जनसभाएं
हरियाणा में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा कि हम समर्पण भाव से जनता के बीच जा रहे हैं और पिछले 15 दिनों में हमने 45 बदलाव जनसभाएं की हैं. उन्होंने बताया कि अब पूरे हरियाणा के हर गांव में ‘परिवार जोड़ो यात्रा ‘अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नंवबर को खत्म होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut का फिल्म इंडस्ट्री ने किया बायकॉट, एक्ट्रेस ने कहा-‘मेरा साथ देने आसान नहीं !’