in ,

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव, हरियाणा अध्यक्ष बोले- हर नेता समर्पण भाव से कर रहा है काम

Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाला है, इसी बीच राज्य में AAP जनसभाएं करने में लगी है. साथ ही पार्टी ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

Haryana Assembly Elections 2024 : इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एलान किया है कि वह राज्य में सभी 90 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी. वहीं, हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास हर सीट के लिए रणनीति है. वहीं, चुनाव आयोग शुक्रवार को दोपहर विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है.

15 दिनों में की 45 जनसभाएं

हरियाणा में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा कि हम समर्पण भाव से जनता के बीच जा रहे हैं और पिछले 15 दिनों में हमने 45 बदलाव जनसभाएं की हैं. उन्होंने बताया कि अब पूरे हरियाणा के हर गांव में ‘परिवार जोड़ो यात्रा ‘अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नंवबर को खत्म होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut का फिल्म इंडस्ट्री ने किया बायकॉट, एक्ट्रेस ने कहा-‘मेरा साथ देने आसान नहीं !’

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर फिर आया कांग्रेस का बयान, कहा – JPC जांच ही अडाणी घोटाले की सच्चाई को कर सकती है उजागर

Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में