Independence Day 2024: आज यानी 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ देश की स्वतंत्रता का एक अभिन्न अंग है इसलिए इसे सम्मान देना और इसके सम्मान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है. जब भी देश की बात होती है तो राष्ट्रगान का सम्मान सर्वोपरि होता है. ऐसे में आज हम आपको राष्ट्रगान से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताएंगे, जिनका पता देश के हर नागरिक को जरूर होना चाहिए.
सावधान की मुद्रा
राष्ट्रगान गाते या बजते टाइम हमेशा सावधान की मुद्रा या स्थिति में खड़े रहना चाहिए.
52 सेकेंड की अवधि
राष्ट्रगान का उच्चारण हमेशा सही और इसे 52 सेकेंड की समय अवधि में ही गाना चाहिए. वहीं, इसके संक्षिप्त रूप को 20 सेकेंड में गाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: 15 अगस्त के जश्न में पहनें इस तरह के व्हाइट सूट, लगेंगी सबसे हसीन और हटके