in ,

अलीगढ़ में राजा भैया के लिए मुस्लिम श्रद्धालु ने निकाली कावड़ यात्रा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम श्रद्धालु ने जनसत्ता दल (एल) पार्टी के लिए 45 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली .

Kanwar Yatra : सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान सावन सोमवार पर व्रत किया जाता है और सावन के महीने में सैकड़ों भक्त केसरिया रंग के वस्त्र पहनकर कांवड़ यात्रा निकालते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम श्रद्धालु ने 45 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली है. भाई-चारे का इससे बड़ा संदेश और क्या हो सकता है. यह कांवड़ यात्रा राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (एल) के लिए निकाली गई है.

क्यों निकाली कांवर यात्रा

जनसत्ता दल (एल) के विधायक रघुराज प्रताप सिंह के समर्थक मोहम्मद खान ने बताया कि पिछले 20 सालों से भगवान शिव में वह विश्वास रखते हैं और उन्होंने रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी की बड़ी जीत दिलाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. मोहम्मद खान की यह पहली कांवर यात्रा थी.

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024: पिछले 28 सालों से पंजाब के भगत सतवीर साइकिल से कर रहे हैं अमरनाथ यात्रा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस साल कब मनाया जाएगा Raksha Bandhan का त्योहार? जानिए तारीख और इसका महत्व

चांदनी का चांदनी चौक कनेक्शन