in ,

सेल्फी के जुनून ने ले ली छात्र की जान, कडेलिया वॉटरफॉल गया था घूमने

Selfie Craze Rajasthan: राजस्थान में सेल्फी के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई. कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त छात्र का पैर फिसल गया.

Selfie Craze Rajasthan: इंटरनेट पर लोगों के बढ़ते जुनून और सेल्फी लेने की लोगों को ऐसी लत लगी है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां, सेल्फी के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई. सभी दोस्त मिलकर पिकनिक मनाने के लिए गए थे तब ही कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त छात्र का पैर फिसल गया और वह झरने गिर गया.

सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश

राजस्थान के बांसवाड़ा से करीब चार किलोमीटर दूर कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त फिसलने से बी. एससी. नर्सिंग के छात्र की जान चली गई. युवक की पहचान दौसा जिले के निवासी कमलेश के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कमलेश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था. इसी दौरान कमलेश झरने के किनारे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा. दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक कमलेश डूब चुका था. बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन के बाद कमलेश के शव को झरने से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें…, सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक बार फिर लुढ़के Adani Group के सभी शेयर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 17% तक गिरे शेयर

Amarnath Yatra 2024: पिछले 28 सालों से पंजाब के भगत सतवीर साइकिल से कर रहे हैं अमरनाथ यात्रा