Independence Day 2024: भारत को अग्रेंजों से आजादी 15 अगस्त, 1947 में मिली थी. देशभर में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस दिन के सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बी-टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड व्हाइट सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. इन सिंपल और खूबसूरत सूटों के साथ तीन कलर की तिरंगा सूड़ियां बहुत प्यारी लगेंगी.
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर इस ऑफव्हाइट शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ब्लैक बॉर्डर वाले इस सूट को उन्होंने मिरर वर्क वाले दुपट्टे के साथ पहना. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और मैसी हेयर बन ने मृणाल की खूबसूरती को और बढ़ाया.