in ,

Independence Day 2024: 15 अगस्त के जश्न में पहनें इस तरह के व्हाइट सूट, लगेंगी सबसे हसीन और हटके

Independence Day 2024: आज हम आपके लिए बी-टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड व्हाइट सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. आइए देखें तस्वीरें.

Independence Day 2024: भारत को अग्रेंजों से आजादी 15 अगस्त, 1947 में मिली थी. देशभर में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस दिन के सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बी-टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड व्हाइट सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. इन सिंपल और खूबसूरत सूटों के साथ तीन कलर की तिरंगा सूड़ियां बहुत प्यारी लगेंगी.

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर इस ऑफव्हाइट शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ब्लैक बॉर्डर वाले इस सूट को उन्होंने मिरर वर्क वाले दुपट्टे के साथ पहना. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और मैसी हेयर बन ने मृणाल की खूबसूरती को और बढ़ाया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amarnath Yatra 2024: पिछले 28 सालों से पंजाब के भगत सतवीर साइकिल से कर रहे हैं अमरनाथ यात्रा

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर होगी आपकी ही चर्चा, बस पहन लें इनमें से एक शानदार साड़ी