in ,

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म, जिसके रिपोर्ट से भारत में मच गया हड़कंप; जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Hindenburg Research :हिंडनबर्ग फोरेंसिक अकाउंटिंग के लिए जाना जाता है. साल 2023 में हिंडनबर्ग का नाम सुर्खियों में आया था.

Hindenburg Research : हिंडनबर्ग नेट एंडरसन द्वारा स्थापित एक यू.एस.आधारित शोध है. हिंडनबर्ग फोरेंसिक अकाउंटिंग के लिए जाना जाता है. यह शोध ईवी पर अपने अहम खोज के लिए लोकप्रिय है. साल 2023 में हिंडनबर्ग का नाम सुर्खियों में आया था क्योंकि इसके कारण भारतीय अरबपति गौतम अडानी को बहुत बड़ा घाटा हुआ था. इसके बाद हिंडनबर्ग के निशाना पर ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc आया, जिसका हाल भी अडानी समूह के जैसे ही हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर हिंडनबर्ग रिसर्च है क्या और यह कैसे काम करती है.

कैसे शुरू हुआ हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म

हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन हैं. अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से नाथन एंडरसन ने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक डाटा रिसर्च कंपनी में काम करना शुरू किया. उन्हें इस कंपनी में इनवेस्टमेंट से जुड़ी रिसर्च का काम मिला था. इसी दौरान उन्हें यह समझ आया कि शेयर मार्केट (Share Market) दुनिया के पूंजीपतियों का सबसे बड़ा अड्डा है. नौकरी करते हुए उन्हें यह समझ आया कि शेयर मार्केट में बहुत कुछ ऐसा है जो आम लोगों के समझ में नहीं आता है. इसके बाद नौकरी छोड़ साल 2017 में नाथन एंडरसन ने Hindenburg नाम से अपनी कंपनी शुरू की.

यह भी पढ़ें : अडानी के बाद किसका नंबर ? क्या भारत में कुछ बड़ा होने वाला है? Hindenburg कर सकता है चौंकाने वाला खुलासा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनंतनाग के बाद अब किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें…, सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक