in ,

मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें…, सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक

Supriya Sule Phone Hacked: सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. सुप्रिया सुले ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

Supriya Sule Phone Hacked: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. सुप्रिया सुले ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि मुझे मैसेज या कॉल ना करें.

सुप्रिया सुले ने क्या कहा

सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट कर कहा – ‘मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें. मैं मदद के लिए पुलिस के पास आई हूं. एनसीपी के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, हैकिंग के संबंध में सुप्रिया सुले ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.

2024 में भी फोन हैक का लगाया था आरोप

साल 2024 में भी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सुप्रिया सुले का फोन हैक कर लिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया था और एप्पल की कंपनी ने भी कहा कि वह ऐसी कोई जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : अनंतनाग के बाद अब किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म, जिसके रिपोर्ट से भारत में मच गया हड़कंप; जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? सालों पुरानी है यह परंपरा