in ,

INA मार्केट में लगी भीषण आग कांड में 2 लोगों की मौत, फ्रीजर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से हुए थे घायल

Delhi Fire: दिल्ली के INA मार्केट में स्थित एक चीनी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी आग में झुलसे 2 लोगों की एम्स में मौत हो गई है.

Delhi Fire: दिल्ली के INA मार्केट में स्थित एक चीनी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है. 29 जुलाई की सुबह रेस्टोरेंट में लगी आग में 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों में सुनील और अरुण ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, आशकी का एम्स में और शिवा, शिव कुमार और गिरीश का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुनील और अरुण के शरीर पर गंभीर जलने के घाव थे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था.

फ्रीजर के कंप्रेसर में हुआ था विस्फोट

बता दें कि सुनील फूड रेस्टोरेंट का मालिक था, जबकि अरुण के साथ-साथ बाकी के लोग वहां पर काम करते थे. रेस्टोरेंट में आग किन कारणों से लगा था अभी पता इसका पता नहीं चल पाया है. दुकान में रखे फ्रीजर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से सुनील सहित बाकी के लोग घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें : अडानी के बाद किसका नंबर ? क्या भारत में कुछ बड़ा होने वाला है? Hindenburg कर सकता है चौंकाने वाला खुलासा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर नहीं किया जाएगा लागू, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

Karnataka News: बीजेपी-जेडीएस ने सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की