in ,

वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद ‘रहस्यमय आवाज’ ने फैलाई एक और दहशत, अधिकारियों के पास पहुंचे डर-सहमे लोग

Wayanad landslides : वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को एक रहस्मीय आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई.

Wayanad landslides : केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन प्रभावितों इलाकों में करीब 300 लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों को रहस्मयी आवाज सुनाई दी. विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को यह आवाज सुनाई दी गई, जिसके बाद डरे-सहमे स्थानीय निवासी भागकर अधिकारियों के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जहां जमीन खिसकने से तबाही हुई थी. वहां पर एक बार फिर कंपन की आवाज सुनाई दे रही और इससे लोगों के मन में दहशत फैल गई है.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

वायनाड जिला प्राधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्राधिकारियों ने बताया कि अंवालावायल गांव और व्यथिरी से संबंधित इलाकों में प्रतिध्वनि महसूस की गई है. जिला अधिकारी डीआर मेघश्री के एक बयान के मुताबिक, जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तेजी से पहुंचाया जा रहा है. वहीं, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने कहा कि लोगों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद भूकंपीय रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और साथ ही स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि स्थिति असामान्य तो नहीं है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SC ने मुंबई के एक निजी कॉलेज के हिजाब-नकाब न पहनने के फैसले पर लगाई रोक

जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ की बैठक