in ,

मनीष सिसोदिया की रिहाई का कोर्ट ने जारी किया आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत

Delhi Excise Case : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत देने के बाद विशेष न्यायाधीश ने मनीष सिसोदिया की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है. वह बीते 17 महीनों से जेल में थे और कोर्ट ने उनकी कई बार याचिका खारिज की थी.

 

Delhi Excise Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI और ED की तरफ से दर्ज कथित आबकारी नीति मामले में शुक्रवार (09 अगस्त, 2024) को AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देने का आदेश दे दिया. इसके बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (Kaveri Baweja) ने पूर्व डिप्टी सीएम के वकीलों के द्वारा जमानत बांड को स्वीकार किया और रिहाई करने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि पिछले 17 महीनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया आज रिहा हो गए हैं.

10 लाख रुपये के निजी मुचलके के बाद जमानत मिली

उच्चतम न्यायलय ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामले में मनीष सिसोदिया को 10 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. पीठ ने कहा कि सिसोदिया बीते 17 महीनों से जेल में बंद है और अभी तक मुकदमा दायर नहीं हुआ है, साथ आने वाले समय में भी शायद यह मुकदमा दायर हो पाए. इसलिए उन्हें शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित होना पड़ा है. पीठ ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में जमानत के लिए उन्हें निचली अदालत में भेजना एक तरह से न्याय का मजाक बनाने जैसा होगा.

यह भी पढ़ें : SC ने मुंबई के एक निजी कॉलेज के हिजाब-नकाब न पहनने के फैसले पर लगाई रोक

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SC ने NEET-PG को लेकर 5 छात्रों की याचिका को किया खारिज, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा

विजेता हॉकी इंडिया का ग्रैंड वेलकम, देखिये शानदार तस्वीरें