Vinesh Phogat: इंडियन रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat disqualified) ने मंगलवार को ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बनकर इतिहास रच दिया. इसके बाद पूरा देश पेरिस ओलंपिक के फाइनल (Olympics 2024 Finals) में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था. हालांकि, आखिर वक्त पर विनेश को झटका लगा. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती फाइनल से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. आपको बता दें कि 29 साल की विनेश का वजन 150 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
जैसे ही विनेश फोगाट को लेकर यह खबर सामने आई वैसे ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. लोग सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. आम जनता के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी अब इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.