in ,

J&K विधानसभा चुनाव से पहले फारूक अब्दुल्ला का बड़ा एलान, कहा- नेशनल कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी किसी के साथ गठबंधन

J&K Assembly Elections : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर NC प्रमुख फारूख अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

J&K Assembly Elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे. फारूक अब्दुल्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होना चाहते हैं. NC प्रमुख की यह टिप्पणी चुनाव आयोग की तैयारियों की समीक्षा के बीच आई है.

क्या जल्द होगा चुनाव की तारीखों का एलान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) के नेतृ्त्व में चुनाव आयोग के अधिकारी केंद्रशासित प्रदेश में इलेक्शन करवाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, फारूख अब्दुल्ला ने बताया कि चुनाव अधिकारी पहले सभी पार्टियों से मिलेंगे और उसके बाद केंद्र से चर्चा करने के बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकते हैं. दूसरी तरफ NC प्रमुख से नई हज नीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार को किसी के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

एक दिन मोदी सरकार का होगा अंतिम संस्कार!

उन्होंने आगे कहा कि एक दिन इस सरकार अतिंम संस्कार होगा और फिर हम देखेंगे कि नई सरकार क्या कदम उठाती है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी सरकार किसी भी व्यक्ति को हज करने से नहीं रोक सकती है, क्योंकि लोग अपने पैसे से यात्रा करते हैं. वहीं, बांग्लादेश की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत अब अकेला रह गया है, उसके पास पड़ोस में कोई मित्र नहीं रहा. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश और भारत का मुद्दा अलग-अलग है. शेख हसीना भारत की समर्थक रही हैं, लेकिन वहां के लोग हमारे देश के समर्थन में नहीं हैं. ऐसे ही पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका हमसे नाराज हैं. क्योंकि बड़े भाई होने के नाते भारत ने छोटे भाईयों को नाराज कर दिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर हाई कोर्ट ने जताई आपत्ति, पंजाब-हरियाणा कोर्ट के जज ने कर डाली हैरान कर देने वाली टिप्पणी!

Maharashtra News : संजय राउत की शिकायत पर BJP विधायक नितेश राणे के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट, यहां जानें पूरा मामला