Nobel laureate Mohammad Yunus : पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अवामी लीग के सत्ता से बेदखल होने के बाद जल्द ही नई सरकार के गठन की बात कही जा रही है. इस बीच स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुखिया बनाना चाहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उनके नाम पर अन्य दलों को भी कोई एतराज होगा, इसकी संभावना नहीं के बराबर है. उनका नाम सोमवार शाम से ही खबरों में है.
बनेगी अंतरिम सरकार
स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुखिया बनाने की बात प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद देश छोड़कर भागने के एक दिन बाद कही गई है. मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने कहा- ’84 वर्षीय यूनुस से पहले ही बात कर चुके हैं, जो बांग्लादेश को बचाने की जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए हैं. इसके अलावा नाहिद का यह भी कहना है कि हमने तय किया है कि अंतरिम सरकार बनाई जाएगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस मुख्य सलाहकार होंगे.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर अमेरिका ने दी पहली प्रतिक्रिया, लोगों से की यह खास अपील