LK Advani Health: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबियत बिगड़ गई है. इस वजह से उन्हें मंगलवार को फिर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. लालकृष्ण आडवाणी को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हुई है. इससे पहले भी आडवाणी का एम्स और अपोलो में इलाज हो चुका है और अब लालकृष्ण आडवाणी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और Urology, Cardiology और Geriatrics सहित कई टेस्ट की जांच चल रही है.
अपोलो और एम्स में हुए थे कई टेस्ट
इससे पहले भी पिछले महीने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कुछ दिन इलाज के बाद उनको छुट्टी दे गई थी. 96 साल आडवाणी पहले भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही उससे कुछ दिन पहले भी उन्हें एम्स ले जाया गया था। उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD