in ,

अचानक बिगड़ी लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, दिल्ली के एक अस्पताल में कराया गया भर्ती

LK Advani Health: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार यानी 6 अगस्त को दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

LK Advani Health: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबियत बिगड़ गई है. इस वजह से उन्हें मंगलवार को फिर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. लालकृष्ण आडवाणी को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हुई है. इससे पहले भी आडवाणी का एम्स और अपोलो में इलाज हो चुका है और अब लालकृष्ण आडवाणी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और Urology, Cardiology और Geriatrics सहित कई टेस्ट की जांच चल रही है.

अपोलो और एम्स में हुए थे कई टेस्ट

इससे पहले भी पिछले महीने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कुछ दिन इलाज के बाद उनको छुट्टी दे गई थी. 96 साल आडवाणी पहले भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही उससे कुछ दिन पहले भी उन्हें एम्स ले जाया गया था। उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में अशांति के बीच अमेरिका का बड़ा एलान, अमेरिकी नागरिकों को यात्रा करने से किया मना

Vinesh Phogat ओलंपिक 2024 फाइनल से हुईं बाहर, PM Modi के साथ-साथ इन बॉलीवुड स्टार्स ने जताया अफसोस