in ,

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश सेना से हिंदुओं की रक्षा की अपील की

Bangladesh Violence: आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में कई दिनों से हिंसा की आग भड़क रही है. अब शंकराचार्य स्वामी ने वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा के लिए सेना से गुहार लगाई है.

Bangladesh Violence: सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में काफी वक्त से हिंसा हो रही है. शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने ना सिर्फ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि उन्होंने अपनी बहन के साथ देश ही छोड़ दिया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. सोशल मीडिया पर उपद्रवियों की जश्न मनाते हुए तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं. इस बीच अब ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश की सेना से गुहार लगाई है.

हिंदुओं की रक्षा के लिए सेना से अपील

शंकराचार्य को बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता है. उन्होंने सेना से अपील की है कि देश में हिंदुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद माहौल अस्थिर है. उन्होंने कहा- ‘बांग्लादेश में करीब 10 फीसदी हिंदू हैं. उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना हमारे लिए जरूरी है. मैं हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सेना से अपील करता हूं. वे भी आपके देश के निवासी हैं इसलिए उनके साथ भी समान व्यवहार होना चाहिए.’

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर अमेरिका ने दी पहली प्रतिक्रिया, लोगों से की यह खास अपील

मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD