Bangladesh Violence : बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे और पलायन के बाद देश में नागरिक अशांति, अपराध और आतंकवादी घटनाएं बढ़ाएंगे. इसी बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार को अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि स्तर-4 के लोग यात्रा न करें, साथ ही अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को निकलने की सलाह दी है. बता दें कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में अराजकता फैल गई है और इस घटना में अभी तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
बांग्लादेश की यात्रा सुरक्षित नहीं
विदेश विभाग ने अपनी सलाह में कहा कि 5 अगस्त, 2024 को अमेरिकी सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को तत्काल प्रभाव से लौट आना चाहिए. ढाका में उसके आसपास के इलाकों में चल रही हिंसक घटनाओं के कारण बांग्लादेश की यात्रा सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेश में हिंसा इतनी बढ़ गई है कि पूरे देश में सेना को तैनात किया गया है. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5 अगस्त को अस्थायी रूप से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD