Bangladesh Violence : बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर अब संयुक्त राज्य अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का बयाना सामने आया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति पर हमारी निगाहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बांग्लादेश के लोगों से हिंसा से बचने की अपील की है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम अंतरिम सरकार के गठन के फैसले का स्वागत करता हैं.
अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरिम सरकार का गठन लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा से ही किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के लिए जिम्मेदार शख्स को ही कानून तोड़ने के खिलाफ जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के कराण बहुत से लोगों की जान चली गई है. ऐसे में अब हम लोगों से शांति की अपील करते हैं.
यह भी पढ़ें : 240 दिनों तक इस राशि पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, पूरी होगी हर इच्छा