in ,

बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर अमेरिका ने दी पहली प्रतिक्रिया, लोगों से की यह खास अपील

Bangladesh Violence :अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बांग्लादेश के लोगों से हिंसा से बचने की अपील की.अंतरिम सरकार के गठन के फैसले का भी किया स्वागत.

Bangladesh Violence : बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर अब संयुक्त राज्य अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का बयाना सामने आया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति पर हमारी निगाहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बांग्लादेश के लोगों से हिंसा से बचने की अपील की है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम अंतरिम सरकार के गठन के फैसले का स्वागत करता हैं.

अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरिम सरकार का गठन लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा से ही किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के लिए जिम्मेदार शख्स को ही कानून तोड़ने के खिलाफ जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के कराण बहुत से लोगों की जान चली गई है. ऐसे में अब हम लोगों से शांति की अपील करते हैं.

यह भी पढ़ें : 240 दिनों तक इस राशि पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, पूरी होगी हर इच्छा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sawan Bhog 2024: सावन में इस खास चीज के भोग से महादेव होंगे प्रसन्न, ये रही सिंपल रेसिपी

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश सेना से हिंदुओं की रक्षा की अपील की