Stock Market: इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट के बाद सोमवार सुबह इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा. सोमवार सुबह भारतीय शेयर मार्केट में निवेशकों के 9.51 लाख करोड़ रुपये मिनटों में स्वाहा हो गए. बेंचमार्क सेंसेक्स 2,400 अंक से ज्यादा टूटा. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 पर पहुंच गया.
इक्विटी में तेज गिरावट
इक्विटी में तेज गिरावट के बाद, सुबह के कारोबार के दौरान BSE लिस्टेड फर्मों का बाजार पूंजीकरण 9,51,771.37 करोड़ रुपये घटकर 4,47,65,174.76 करोड़ रुपये (5.35 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया. दरअसल, “वैश्विक बाजार मंदी की आहट के कारण लड़खड़ा रहा है. जापान में ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद लोगों को रिवर्स येन कैरी ट्रेड का डर सता रहा है. इसके अलावा अमेरिका में भी मंदी की आशंका बढ़ गई थी. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीना का कहना है कि नौकरियों के आंकड़े बेहद खराब हैं, जिससे बाजार प्रभावित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर पिछड़ा वर्ग हुआ BSP के पीछे एकजुट, पार्टी बोली- I.N.D.I.A. ब्लॉक का हुआ पर्दाफाश